Gold Price Today, 30 August 2021: सोने में आई गिरावट, 8800 रुपये मिल रहा है सस्ता, चांदी के भाव भी गिरे
Gold, Silver Rate Update, 30 August 2021: सोना और चांदी आज हल्की कमजोरी के साथ खुले हैं, सोना हालांकि एक दायरे में ही घूम रहा है. सोना वायदा 47600 तक जाकर फिसल रहा है. चांदी की कीमतों में आज फिर से नरमी है, चांदी 63,400 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रही है.
- सोना वायदा की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ
- सोना वायदा उच्चतम स्तर से 8800 रुपये सस्ता
- चांदी वायदा में भी 200 रुपये की कमजोरी
Trending Photos

नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 30 August 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा शुक्रवार को 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे के दौरान सोना वायदा में हल्का उतार चढ़ाव भी देखने को मिला था. सोना वायदा 47,000 के स्तर के नीचे भी फिसला था. लेकिन आखिरी घंटे में सोने में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. जिसके चलते सोना वायदा 47500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. आज सोना वायदा में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल सोना वायदा 120 रुपये की कमजोरी के साथ 47400 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते सोना वायदा में हफ्ते की शुरुआत और हफ्ते की क्लोजिंग के बीच का अंतर करीब करीब फ्लैट ही रहा है.