वैश्विक बाजारों की तेजी से सोना और चांदी का वायदा कारोबार मजबूत
Advertisement

वैश्विक बाजारों की तेजी से सोना और चांदी का वायदा कारोबार मजबूत

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू मांग आने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 761 रुपये बढ़कर 33,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वैश्विक बाजारों की तेजी से सोना और चांदी का वायदा कारोबार मजबूत

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू मांग आने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 761 रुपये बढ़कर 33,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 761 रुपये यानी 2.30 प्रतिशत बढ़कर 33,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 18,785 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, सोना अक्टूबर डिलिवरी भी 719 रुपये यानी 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 4,068 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 2.81 प्रतिशत चढ़कर 1,386.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

चांदी वायदा भाव 2.22 प्रतिशत चढ़ा
वैश्विक बाजारों के स्थिर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में चांदी 2.22 प्रतिशत बढ़कर 38,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जुलाई डिलीवरी अनुबंध में चांदी वायदा भाव 828 रुपये यानी 2.22 प्रतिशत बढ़कर 38,132 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 15,014 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह सितंबर डिलीवरी अनुबंध में भाव 825 रुपये यानी 2.19 प्रतिशत बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 7,589 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.62 प्रतिशत बढ़कर 15.35 डॉलर प्रति औंस रहा. विशेषज्ञों के अनुसार कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाने और वैश्विक बाजार में मजबूत रुख रहने से चांदी का वायदा कारोबार प्रभावित हुआ है.

Trending news