सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने जुटाए 77417 करोड़ रुपये, अब बिकेगी AIR INDIA
topStories1hindi484664

सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने जुटाए 77417 करोड़ रुपये, अब बिकेगी AIR INDIA

वैसे एयर इंडिया में 74 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने में सरकार इस साल नाकाम रही. इसके लिए अलग से योजना बनाई जा रही है.

सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने जुटाए 77417 करोड़ रुपये, अब बिकेगी AIR INDIA

नई दिल्ली: सरकार ने 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करके रिकॉर्ड 77,417 करोड़ रुपये जुटाये हैं. यह तेजी एयर इंडिया के निजीकरण के साथ 2019 में भी जारी रहने की उम्मीद है. 2018 में हुये बड़े विनिवेश सौदों में ओएनजीसी द्वारा एचपीसीएल का अधिग्रहण, सीपीएसई ईटीएफ, भारत-22 ईटीएफ और कोल इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री समेत छह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) समेत अन्य शामिल हैं. इनके जरिये सरकार ने 2018 में 77,417 करोड़ रुपये जुटाये. हालांकि, एयर इंडिया में 74 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने में सरकार इस साल नाकाम रही. 


लाइव टीवी

Trending news