नौकरी नहीं करने के बावजूद ऐसे मिल सकता है Home Loan, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
topStories1hindi487699

नौकरी नहीं करने के बावजूद ऐसे मिल सकता है Home Loan, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

होम लोन लेने के समय उम्र कम से कम 24 साल और लोन पूरा होने के समय उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

नौकरी नहीं करने के बावजूद ऐसे मिल सकता है Home Loan, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

नई दिल्ली: रोजगार की लालच में गांवों से लोगों का शहरों की तरफ तेजी से पलायन हो रहा है. इसलिए शहरों की आबादी बढ़ती जा रही है. गांव से शहर आने पर पेट भरने के बाद सबसे बड़ी समस्या रहने के लिए घर की होती है. किराए पर घर बहुत महंगे होते हैं. ऐसे में हर नौकरीपेशा लोगों की ये ख्वाहिश होती है कि शहर में अपना घर हो. लेकिन, जब तक आपकी अच्छी नौकरी नहीं है घर खरीदने के लिए होम लोन भी नहीं मिल पाता है. होम लोन लेने के लिए salaried और self-employed दोनों के लिए नियम-शर्तें एक जैसी हैं. बस अंतर है जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में. होम लोन देते समय सबसे अधिक महत्व लोन लेने वाले की आय और कर्ज चुकाने की क्षमता को दिया जाता है.


लाइव टीवी

Trending news