Gold Rate: गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, बिखर गया सोना, एक झटके में ₹2000 गिरे चांदी के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
Advertisement
trendingNow12306396

Gold Rate: गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, बिखर गया सोना, एक झटके में ₹2000 गिरे चांदी के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

अगर आप सोने-चांदी की ज्वैलरी बनवाने का सोच रहे हैं तो ये बेहतरीन मौका है. लंबे वक्त के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी  सोने की कीमत में 1100 रुपये से अधिक की गिरावट आई है.

gold rate

Gold-Silver Rate Today: अगर आप सोने-चांदी की ज्वैलरी बनवाने का सोच रहे हैं तो ये बेहतरीन मौका है. लंबे वक्त के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी  सोने की कीमत में 1100 रुपये से अधिक की गिरावट आई है. वहीं चांदी आज 2000 रुपये गिर गया.  24 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 1133 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. वहीं सिल्वर के दाम में 1948 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई.  

क्या है आज सोने-चांदी की कीमत 

24 जून तो सोने की कीमत में आई 1133 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 71613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  जबकि चांदी की कीमत 1948 रुपये गिरकर 88718 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सोना  680 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.  वहीं कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव  2,343 डॉलर प्रति औंस पर हैं. सोने का वैश्विक हाजिर भाव 2,324.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया तो एमसीएक्स पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 89,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. 

24 कैरेट से 14 कैरेट वाले सोने की आज की कीमत  

1. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 72746 रुपये से गिरकर 71613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

2. 23 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 71326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

3. 22 कैरेट वाला सोना आज गिरकर 65598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

4.18 कैरेट वाला सोना आज 52720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

5. 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज गिरकर 41894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  

6. वहीं चांदी की कीमत 88718 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.  

Trending news