अगर आपके पास है HDFC या SBI का डेबिट-क्रेडिट कार्ड, तो आपके लिए इस 'बंपर सेल' में हर चीज 10% सस्ती
topStories1hindi490651

अगर आपके पास है HDFC या SBI का डेबिट-क्रेडिट कार्ड, तो आपके लिए इस 'बंपर सेल' में हर चीज 10% सस्ती

Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड  पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर पेश कर रही हैं.

अगर आपके पास है HDFC या SBI का डेबिट-क्रेडिट कार्ड, तो आपके लिए इस 'बंपर सेल' में हर चीज 10% सस्ती

नई दिल्लीः रि-पब्लिक डे के मौके पर Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आई हैं, जिसके तहत ग्राहक 20 से 22 जनवरी तक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल के तहत फ्लिपकार्ट और अमेजन मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज पर खास डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बता दें फ्लिपकार्ट के इस सेल के तहत एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट ग्राहकों को मिलेगी , इसके अलावा ये कंपनिया डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड  पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर पेश कर रही है. वहीं Amazon की Great Indian Sale के तहत HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट ऑफर कर रहा है. बता दें डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए Amazon ने HDFC से करार किया है, जिसके तहत HDFC के ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर्स मिल सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news