Good News: सिर्फ 6 सालों में दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, जर्मनी को भी पछाड़ देंगे हम
Advertisement
trendingNow1617248

Good News: सिर्फ 6 सालों में दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, जर्मनी को भी पछाड़ देंगे हम

सोमवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. इंग्लैंड की एक बड़ी संस्था सेंटर फॉर इकॉनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्चा (CEBR) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत 2026 तक दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि हम जर्मनी जैसे विकसित देश तक को पछाड़ देंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर....

सोमवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. इंग्लैंड की एक बड़ी संस्था सेंटर फॉर इकॉनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्चा (CEBR) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत 2026 तक दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि हम जर्मनी जैसे विकसित देश तक को पछाड़ देंगे.

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था 2026 तक
'वर्ल्ड इकॉनोमी लीग टेबल 2020' नाम से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 2026 तक अपने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पा लेगा. हालांकि भारत ने इस लक्ष्य को पाने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसे पाने में दो साल ज्यादा लगेंगे. 

2034 तक जापान को भी पछाड़ देंगे हम
इस रिपोर्ट की एक और अच्छी खबर ये है कि सभी घटकों को ध्यान में रखते हुए कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से आगे बढ़ेगी कि 2036 तक जापान जैसे मजबूत इकॉनोमी भी पीछे छूट जाएगी. विभिन्न मानकों को ध्यान में रखकर कहा गया है कि भारत 2036 तक तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बन जाएगी.

उल्लेखनीय है कि भारत 2019 में फ्रांस और इंग्लैंड की इकॉनोमी को पछाड़ते हुए दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनोमी बन चुका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच सालों में भारत और जर्मनी तीसरी सबसे बड़ी और मजबूत इकॉनोमी रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

Trending news