NCLT के बाहर दिवाला मामलों को निपटाने पर विचार, ये है प्लान
topStories1hindi491527

NCLT के बाहर दिवाला मामलों को निपटाने पर विचार, ये है प्लान

500 करोड़ तक के लोन मामलों में प्रमोटर NCLT में नहीं जाना चाहते हैं.

NCLT के बाहर दिवाला मामलों को निपटाने पर विचार, ये है प्लान

अनुराग शाह, मुंबई: दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता कानून (IBC एक्ट) के अंतर्गत NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) कोर्ट में निपटारे के लिए ज्यादा वक्त लगने की वजह से बैंक नई प्रक्रिया पर विचार कर रहा है. नई प्रक्रिया के तहत 1000 करोड़ तक के कर्ज के मामले में बैंक लीड बैंक के जरिए प्रपोजल तैयार कर रहे हैं और 6 सदस्यीय कमिटी लीड बैंक के प्रपोजल की समीक्षा कर मामले का निपटारा करेगी.


लाइव टीवी

Trending news