भारतीय कंपनियों ने मई के महीने में किए 1.14 अरब डॉलर के निजी इक्विटी सौदे
Advertisement
trendingNow1547035

भारतीय कंपनियों ने मई के महीने में किए 1.14 अरब डॉलर के निजी इक्विटी सौदे

रिपोर्ट के अनुसार विलय एवं अधिग्रहण सौदे में मूल्य के हिसाब से 87 प्रतिशत और संख्या के हिसाब से 27 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद निजी इक्विटी सौदे मई, 2018 के आसपास रहे हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में 1.13 अरब डॉलर से अधिक के 48 निजी इक्विटी सौदे हुए.

नई दिल्ली: देश में निजी इक्विटी निवेश मई महीने में मामूली चार प्रतिशत घटकर 1.14 अरब डॉलर रह गया. ग्रांट थॉर्नटन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में 1.13 अरब डॉलर से अधिक के 48 निजी इक्विटी सौदे हुए. इससे पिछले साल समान महीने में 1.18 अरब डॉलर के 53 ऐसे सौदे हुए थे.

रिपोर्ट के अनुसार विलय एवं अधिग्रहण सौदे में मूल्य के हिसाब से 87 प्रतिशत और संख्या के हिसाब से 27 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद निजी इक्विटी सौदे मई, 2018 के आसपास रहे हैं. 

समीक्षाधीन महीने में निजी इक्विटी निवेश की संख्या के हिसाब से स्टार्टअप्स का हिस्सा 52 प्रतिशत रहा, जबकि मूल्य के हिसाब से यह 29 प्रतिशत रहा. इस महीने ग्रॉफर्स में 20 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ. 

यह आनलाइन ग्रॉसरी रिटेल खंड में सबसे बड़े निवेश में से है. इस निवेश की वजह से निजी इक्विटी सौदों के मूल्य में ई-कॉमर्स क्षेत्र की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही. वहीं इस अकेले सौदे की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत रही. 

Trending news