होली पर Indigo का धमाका सेल, 899 में करें हवाई यात्रा, कैशबैक अलग से
topStories1hindi503899

होली पर Indigo का धमाका सेल, 899 में करें हवाई यात्रा, कैशबैक अलग से

इंडिगो का धमाका सेल तीन दिनों के लिए है जो 7 मार्च को खत्म हो रही है.

होली पर Indigo का धमाका सेल, 899 में करें हवाई यात्रा, कैशबैक अलग से

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस ने होली के अवसर तीन दिनों का धमाकेदार सेल निकाला है. सेल के तहत मात्र 899 रुपये में टिकट बुक कर हवाई यात्रा कर सकते हैं. धमाका सेल की शुरुआत 5 मार्च को हुई है जो 7 मार्च तक चलेगी. सेल के दौरान खरीदे गए टिकट पर देश और विदेश दोनों जगहों की यात्रा कर सकते हैं. छूट वाली टिकट पर 19 मार्च से 28 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है. डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 899 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3399 रुपये से शुरू हो रहा है. बता दें IndiGo भारत का सबसे बड़ा एयरलाइंस है. देश के करीब 40 फीसदी हवाई यात्री इस एयरलाइंस से ही सफर करते हैं.


लाइव टीवी

Trending news