IndiGo का बंपर ऑफर, 899 रुपये में हवाई सफर, इस तारीख तक बुक करें टिकट
सेल के तहत विदेश की यात्रा 3399 रुपये में कर सकते हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इंडिगो (IndiGo) की तरफ से तीन दिनों के लिए बंपर डिस्काउंट निकाला गया है. सेल के अंतर्गत टिकट बुकिंग 899 रुपये से शुरू हो रही है. इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट 3399 रुपये से शुरू हो रही है. अमेरिकन एक्सप्रेस, RBL और DBS बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी का कैशबैक अलग से मिलेगा. सेल आज शुरू हुई है जो 13 फरवरी तक चलेगी. सेल के दौरान बुक किए गए टिकट पर 26 फरवरी से 29 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है.
इस सेल का फायदा लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
1. इंडिगो की इस सेली का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 11 फरवरी से 13 फरवरी की रात 11.59 के पहले टिकट बुक करना होगा. वहीं यात्री को 26 से 28 सितम्बर के बीच यात्रा करनी होगी.
2. यात्री इस ऑफर के दौरान किसी भी माध्यम से घरेलू उड़ानें के टिकट 899 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 3399 रुपये में बुक कर सकते हैं.
3. यात्रियों को यात्रा करने के कम से कम 15 दिन पहले टिकटों की बुकिंग इस ऑफर के तहत की जानी होगी. वहीं 28 सितम्बर के बाद की यात्रा पर ये स्कीम लागू नहीं होगी.
4. इस स्कीम के तहत बहुत लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में उपलब्धता के आधार पर ही इंडिगो अपने ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ देगा.
5. इस स्कीम के तहत एयरपोर्ट चार्ज और अन्य सरकारी चार्जों पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
6. यह ऑफर सिर्फ इंडिगो की विभिन्न सेक्टरों में जाने वाली नॉन स्टॉप घरेलू व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर ही लागू होगी.
7. इस स्कीम को किसी अन्य स्कीम के साथ नहीं जोड़ा जाएगा.
8. इस स्कीम के तहत खरीदे गए टिकटों में न तो कई बदलाव होगा न हीं ग्राहक इसे किसी को ट्रांस्फर कर सकेंगे.
9. यह ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं होगा.