इस रूट पर सीधी उड़ान शुरू करेगी IndiGo, यात्रियों को होगी सहूलियत
इंडिगो (IndiGo) ने 5 जुलाई से अहमदाबाद से गुवाहटी और बागडोरा के लिए रोजाना सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषण की है.
Trending Photos

नई दिल्ली : इंडिगो (IndiGo) ने 5 जुलाई से अहमदाबाद से गुवाहटी और बागडोरा के लिए रोजाना सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषण की है. इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा, 'घरेलू उड़ान संपर्क को मजबूत करने के हमारे प्रयास के तहत, हम अहमदाबाद से बागडोगरा और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर खुश हैं.'
दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी फ्लाइट
इंडिगो के अनुसार, अहमदाबाद-बागडोगरा के बीच उड़ान प्रतिदिन सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर बागडोगरा पहुंचेगी. वापसी उड़ान दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर बागडोगरा से निकलेगी और दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इसी प्रकार, अहमदाबाद-गुवाहटी उड़ान दोपहर को चार बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी और शाम सात बजकर 20 मिनट पर गुवाहटी पहुंचेगी जबकि वापसी उड़ान गुवाहटी से रात आठ बजे निकलेगी और 11 बजे अहमदाबाद आएगी.
More Stories