आपके PF अकाउंट में कितने पैसे हैं ? ऐसे मिनटों में चेक करें बैलेंस
Advertisement
trendingNow1511883

आपके PF अकाउंट में कितने पैसे हैं ? ऐसे मिनटों में चेक करें बैलेंस

PF में आपकी सैलरी से कम से कम 12 फीसदी योगदान होता है.

कंपनी जो योगदान देती है उसमें 8.33 फीसदी पेंशन योजना (EPS) में जाता है. (फाइल)

नई दिल्ली: आप जहां नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से PF का पैसा कटता है जो EPFO में जमा होता है. PF में आपकी सैलरी से कम से कम 12 फीसदी योगदान होता है. 12 फीसदी कंपनी की तरफ से दिया जाता है. कंपनी जो योगदान देती है उसमें 8.33 फीसदी पेंशन योजना (EPS) में जाता है और बाकी 3.67 फीसदी EPF में डाला जाता है. आप सालों साल तक नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी से हर महीने यह हिस्सा कटते जाता है. ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके PF अकाउंट पर कितने रुपये जमा हुए हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे ऑनलाइन इसकी जानकारी ले सकते हैं.

इसके लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. यहां आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 

1. वेबसाइट खुलने पर ई-पासबुक पर क्लिक करना है.

2. यहां आपसे UAN नंबर समेत अन्य जानकारियां मांगी जाएगी. जानकारी भरने के बाद एक नई पेज खुलेगी.

3. इस पेज पर जाने के बाद आप अपना ई-पासबुक चेक कर सकते हैं. यहां आप देख पाएंगे कि कितना बैलेंस है.

इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है जिसका नाम UMANG है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कुछ जानकारी भरनी होगी और आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा.

Trending news