मोदी सरकार की वापसी से Reliance की लगी लॉटरी, सप्ताह भर में मार्केट कैप 45000 करोड़ रुपये बढ़ा
Advertisement

मोदी सरकार की वापसी से Reliance की लगी लॉटरी, सप्ताह भर में मार्केट कैप 45000 करोड़ रुपये बढ़ा

पिछले एक सप्ताह में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 45,069.66 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,385.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टॉप-10 में 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये से बढ़ा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आम चुनावों (Lok Sabha Election Results 2019) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत के बीच शेयर बाजारों में तेजी से सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. गुरुवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 40,124.96 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. बीजेपी के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद बाजार में तेजी का रुख रहा.

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) कुल मिलाकर 1,42,468.1 करोड़ रुपये बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई. आरआईएल का एम-कैप 45,069.66 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,385.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

fallback

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एम-कैप 31,816.24 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,16,466.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,586.43 करोड़ बढ़कर 2,78,269.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का एम-कैप 23,024.22 करोड़ रुपये चढ़कर 3,66,235.80 करोड़ रुपये हो गया. कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 10,157.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,981.46 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम-कैप 2,911.52 करोड़ रुपये बढ़कर 3,78,650.09 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,902.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,46,462.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

नई मोदी सरकार व्यापारियों को देगी बड़ी राहत, एकसाथ मिलेगा पूरा GST रिफंड

TCS का मार्केट कैप 17523 करोड़ रुपये घटा
वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 17,523.6 करोड़ रुपये गिरकर 7,69,107.53 करोड़ रुपये, आईटीसी का एम-कैप 13,791 करोड़ रुपये फिसलकर 3,55,684.20 करोड़ रुपये और इंफोसिस का पूंजीकरण 6,269.42 करोड़ रुपये गिरकर 3,09,953.84 करोड़ रुपये रह गया.

रिलायंस पहले नंबर पर
शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई का स्थान रहा.

Trending news