नए साल पर MSME सेक्टर को मिलेगा मोदी सरकार का तोहफा, GST छूट की सीमा बढ़ाने की तैयारी
topStories1hindi484447

नए साल पर MSME सेक्टर को मिलेगा मोदी सरकार का तोहफा, GST छूट की सीमा बढ़ाने की तैयारी

MSME सेक्टर के लिए GST थ्रेसहोल्ड की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने की तैयारी है.

नए साल पर MSME सेक्टर को मिलेगा मोदी सरकार का तोहफा, GST छूट की सीमा बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली: नए साल पर सरकार MSME सेक्टर को एक और तोहफा देने जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले इस सेक्टर के लिए GST थ्रेसहोल्ड की लिमिट बढ़ाई जा सकती है. GST थ्रेसहोल्ड लिमिट बढ़ने से छोटे कारोबारियों को बहुत फायदा मिलेगा. इस लिमिट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किये जाने की तैयारी है. वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर अपनी सहमति जता दी है. अब इस पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी.


लाइव टीवी

Trending news