Walmart और Amazon को टक्कर देने मुकेश अंबानी रखेंगे E-Commerce की दुनिया में कदम
topStories1hindi490565

Walmart और Amazon को टक्कर देने मुकेश अंबानी रखेंगे E-Commerce की दुनिया में कदम

मुकेश अंबानी ने कहा कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में हम नया प्रयोग करेंगे. इसकी शुरुआत गुजरात से होगी.

Walmart और Amazon को टक्कर देने मुकेश अंबानी रखेंगे E-Commerce की दुनिया में कदम

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी बहुत जल्द E-Commerce मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं. वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात रिलायंस के लिए जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है. बहुत जल्द Jio की मदद से रिलायंस इंडस्ट्रीज ई-कॉमर्स में प्रवेश करेगी. रिटेल सेक्टर में Reliance Retail 2006 से स्थापित है. पूरे देश में इसके करीब 10 हजार रिटेल शॉप हैं. अब जियो की मदद से रिलायंस रिटेल ई-कॉमर्स में दस्तक देगी. जियो के वर्तमान में करीब 28 करोड़ यूजर्स हैं.


लाइव टीवी

Trending news