Pension Portal: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले Pensioners को दिया खास तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11402366

Pension Portal: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले Pensioners को दिया खास तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

Pension Portal: पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है.

 

Pension Portal: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले Pensioners को दिया खास तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

Pension Portal: अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस खास पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. सरकार ने इसकी जानकारी दी है. सरकार ने इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सहयोग से बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. 

पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ पर पेंशनभोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा. दरअसल, इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है. 

मिलेंगी ये सुविधाएं

कार्मिक मंत्रालय ने इसके लिए बयान जारी किया है. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर बनाए पेंशनभोगियों के लिए एकल खिड़की वाले पोर्टल का आगाज किया है. आपको बता दें कि इस पोर्टल पर ‘भविष्य’ का लिंक है, जिसमें सेवानिवृत्ति की बकाया रकम के अलावा ‘केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली’ की सभी जानकारी मिलेगी. यानी पेंशनर्स को इस पोर्टल पर सभी सुविधा मिलेगी.

एकीकृत पोर्टल पर ‘अभिनव’ का भी लिंक है, जिस पर सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी अधिकारी अपने अनुभवों का रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं. इस पोर्टल पर पेंशनभोगियों/उनके परिवारों के लिए उठाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई हैं.

तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, 'पेंशनर्स के लिए 'भविष्य 9.0' संस्करण पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों के एकीकरण के साथ आज जारी किया जा रहा है. भविष्य को हाल में भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टल के बीच तीसरे सबसे अच्छे पोर्टल की उपाधि दी गयी.'

Trending news