Advertisement
trendingNow1501811

सप्ताह के पहले दिन 25 पैसे तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हैं आज के भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस साल की नई ऊंचाइयों पर हैं.

पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. (फाइल)
पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. (फाइल)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला पांचवें दिन जारी रहा. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के भाव में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, जबकि मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल फिर दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस साल की नई ऊंचाइयों पर हैं. पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 63 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.57 ₹66.80 
मुंबई ₹77.20 ₹69.97
कोलकाता ₹73.67 ₹68.59
चेन्नई ₹ 74.32 ₹70.59
नोएडा ₹71.22 ₹65.86
गुरुग्राम ₹71.99 ₹66.20

 इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.57 रुपये, 73.67 रुपये, 77.20 रुपये और 74.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.80 रुपये और 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

(इनपुट-आईएएनएस)

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news