लगातार दूसरे दिन तेजी से 80 रुपये हुआ पेट्रोल, डीजल का भाव भी बढ़ा
Advertisement
trendingNow1578541

लगातार दूसरे दिन तेजी से 80 रुपये हुआ पेट्रोल, डीजल का भाव भी बढ़ा

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सऊदी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमला होने के बाद एशियाई बाजार में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है.

लगातार दूसरे दिन तेजी से 80 रुपये हुआ पेट्रोल, डीजल का भाव भी बढ़ा

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सऊदी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमला होने के बाद एशियाई बाजार में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.

दिल्ली में गुरुवार सुबह पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर की तेजी के साथ 74.34 रुपये लीटर हो गया. इसके अलावा डीजल 10 पैसे बढ़कर 67.24 रुपये लीटर हो गया. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 77.03 रुपये, 80.00 रुपये और 77.29 रुपये के स्तर पर रहा. वहीं डीजल का रेट भी क्रमश: 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.10 रुपये के स्तर पर देखा गया. जानकारों का कहना अभी क्रूड के भाव में स्थिरता माहौल बना हुआ है.

पिछले 10 दिन में पेट्रोल के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और डीजल भी डेढ़ रुपये से महंगा हो गया है. शुक्रवार सुबह ब्रेंट क्रूड 61.22 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 56.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

Trending news