लगातार पांचवें दिन पेट्रोल में राहत, तीन दिनों बाद डीजल भी सस्ता हुआ
Advertisement
trendingNow1556532

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल में राहत, तीन दिनों बाद डीजल भी सस्ता हुआ

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.99 रुपये और डीजल की कीमत 66.07 रुपये है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमत में राहत मिली है. तीन दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद आज डीजल भी सस्ता हुआ है. पेट्रोल 15  पैसे तक और डीजल 11 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 45 पैसे तक सस्ता हुआ है. बता दें, 1 जुलाई 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये और डीजल की कीमत 64.27 रुपये प्रति लीटर थी. पांच जुलाई को बजट पेश किया गया था. उसके बाद पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया था.

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.99 रुपये और डीजल की कीमत 66.07 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.61 रुपये और डीजल 69.25 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 75.63 रुपये और डीजल 68.22 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 75.80 रुपये और डीजल 69.78 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 72.30 रुपये और डीजल 65.19 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.85 रुपये और डीजल 65.31 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news