Petrol Price Today 12 February 2021 Updates: दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार, महंगाई के नए शिखर पर पहुंचे रेट
Advertisement

Petrol Price Today 12 February 2021 Updates: दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार, महंगाई के नए शिखर पर पहुंचे रेट

Petrol Price Today 12 February 2021 Updates: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज चौथे दिन बढ़ीं हैं. दिल्ली में पेट्रोल अब 88 रुपये के पार पहुंच गया है. जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. डीजल भी 78 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. दिल्ली में सबसे महंगा डीजल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था. 

Petrol Price 12 February 2021 Update

Petrol Price 12 February 2021 Update: सरकार ने भले ही संसद में ये साफ साफ कह दिया है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से उनका वास्ता नहीं, वो तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की उठा पटक के हवाले हैं, बात भी सही है, लेकिन इस तर्क से आम आदमी की जेब कटने से तो नहीं बच सकती. आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार पहुंच चुका है. 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आगे भी बढ़ेंगी?

ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल उबाल माल रहा है जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है. ब्रेंट क्रूड कल से ही 60 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कल इसने 61 डॉलर के लेवल को भी पार किया था. जो कि जनवरी 2020 के बाद साल का उच्चतम स्तर है. एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया है कि कच्चे तेल में आगे भी तेजी जा रह सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भविष्य में भी बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- इन्क्रीमेंट का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जानिए आपकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

VIDEO

दिल्ली में पेट्रोल महंगाई के नए आसमान पर 

दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है, मुंबई में भी पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 89.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 90.44 रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 
शहर             कल का रेट            आज का रेट          
दिल्ली             87.85                    88.14           
मुंबई              94.36                    94.64
कोलकाता       89.16                    89.44
चेन्नई             90.18                     90.44

नए साल में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

जनवरी और फरवरी में 17 दिन ही पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए है, लेकिन इसी दौरान पेट्रोल 4.39 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 88.14 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 4.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 78.38 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 15 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 11 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.94 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 15.91 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 11 फरवरी 2020 को 64.87 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 13.16 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

पेट्रोल के बाद डीजल की कीमतें भी नई महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई में डीजल 85.32 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. दिल्ली में भी डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में रेट 81.96 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 83.52  रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 
शहर                कल का रेट     आज का रेट   
दिल्ली               78.03               78.38
मुंबई                84.94                85.32
कोलकाता         81.61               81.96
चेन्नई                83.18               83.52

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें 

रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- हवाई यात्रा करना हुआ और महंगा, सरकार ने किराये में की 30% तक बढ़ोतरी

LIVE TV

Trending news