Indian Railway: ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा
topStories1hindi1635322

Indian Railway: ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा

Railway: रेलवे के कमाई के कई साधन है. रेलवे यात्रियों के यातायात के लिए जाना जाता है लेकिन यात्रियों से रेलवे को सिर्फ 20 फीसदी कमाई ही हो पाती है. ऐसे में आपको जानकार हैरानी होगी कि बाकी की कमाई रेलवे के पास आती कहां है? ऐसे में आइए जानते हैं कि रेलवे की कमाई आखिर कहां से होती है...

Indian Railway: ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा

Train Ticket: देश में हर रोज करोड़ों यात्रियों की जरिए यात्राएं की जाती हैं. इनमें से काफी ज्यादा लोग रेलवे से भी यात्रा करते हैं. रेलवे से यात्रा करना काफी सरल और सस्ता भी पड़ता है. साथ ही लोग लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए आसानी से पूरी कर सकते हैं. रेलवे से भी रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की ज्यादा कमाई यात्रियों से नहीं होती है.


लाइव टीवी

Trending news