82 फीसदी स्टार्टअप्स को नहीं मिलता स्टार्टअप इंडिया का लाभ : रिपोर्ट
topStories1hindi485494

82 फीसदी स्टार्टअप्स को नहीं मिलता स्टार्टअप इंडिया का लाभ : रिपोर्ट

बयान में कहा गया कि लोकलसर्किल एक सामुदायिक लोकल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसने देश के 15,000 स्टार्टअप्स, एसएमईज और आंत्रप्रेन्यर्स का सर्वेक्षण किया.

82 फीसदी स्टार्टअप्स को नहीं मिलता स्टार्टअप इंडिया का लाभ : रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश के करीब 82 फीसदी स्टार्टअप्स को अभी तक केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत कोई लाभ नहीं मिला है. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. लोकलसर्कल्स के सालाना स्टार्टअप सर्वेक्षण 2019 में कहा गया, "केवल 18 फीसदी स्टार्टअप्स और एमएसएमई (छोटे और मझोले उद्यम) ने स्टार्टअप इंडिया अभियान से कोई लाभ मिलने का दावा किया. इसका मतलब यह है कि जोरशोर से प्रचार किए जा रहे इस योजना से 82 फीसदी स्टार्टअप्स या एमएसएमई को कोई लाभ नहीं हो रहा."


लाइव टीवी

Trending news