इस तारीख को लांच होगा Samsung Galaxy M10 और M20, जानें कीमत और खूबियां
topStories1hindi492772

इस तारीख को लांच होगा Samsung Galaxy M10 और M20, जानें कीमत और खूबियां

भारत पहला बाजार होगा जहां सैमसंग 'एम' सीरीज को वैश्विक रूप से लांच करेगा.

इस तारीख को लांच होगा Samsung Galaxy M10 और M20, जानें कीमत और खूबियां

नई दिल्ली: शाओमी की लोकप्रिय रेडमी सीरीज से टक्कर लेने के लिए दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग दो गैलेक्सी एम स्मार्टफोन 28 जनवरी को लांच करेगी, जिनकी कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है. उद्योग के भरोसेमंद सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह उन मीडिया रिपोर्टों के विपरीत है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नए स्मार्टफोन्स की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी एम10 के 2जीबी व 16जीबी वाले वर्शन की कीमत 7,990 रुपये होगी, जबकि 3जीबी और 32जीबी वाले वर्शन की कीमत 8,990 रुपये होगी. 


लाइव टीवी

Trending news