Sensex: विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत, बाजार खुला तेजी के साथ
Advertisement
trendingNow1616043

Sensex: विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत, बाजार खुला तेजी के साथ

सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.28 बजे पिछले सत्र से 122.82 अंकों की तेजी के साथ 41,286.58 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 42.40 अंकों की तेजी के साथ 12,168.95 पर कारोबार कर रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर....

विदेशी बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल के साथ शुरुआत हुई है. सुबह से ही बाजार में तेजी दिखाई दे रही है. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.28 बजे पिछले सत्र से 122.82 अंकों की तेजी के साथ 41,286.58 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 42.40 अंकों की तेजी के साथ 12,168.95 पर कारोबार कर रहा था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 संवेदी शेयर सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 133.32 अंकों की तेजी साथ 41,287.08 पर खुला और 41,327.98 तक उछला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.35 की तेजी के साथ 12,172.90 पर खुला और 12,180.35 तक उछला.

रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर, डीएचएफएल, इलाहाबाद बैंक और जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड बीएसई में तेजी दिख रही है.रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जी एंटरटेनमेंट और यस बैंक के शेयरों में एनएसई में उछाल पर हैं.

Trending news