BALENO को बदलकर नए अवतार में लॉन्च करेगी ये कंपनी, होंगे कई नए फीचर्स
topStories1hindi488395

BALENO को बदलकर नए अवतार में लॉन्च करेगी ये कंपनी, होंगे कई नए फीचर्स

मारुति सुजुकी ने बलेनो मॉडल को अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था. अब टोयोटा इसे लॉन्च करेगी. 

BALENO को बदलकर नए अवतार में लॉन्च करेगी ये कंपनी, होंगे कई नए फीचर्स

नई दिल्ली. जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सुजुकी की हैचबैक कार बलेनो का अपना संस्करण भारतीय बाजार में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक टोयोटा, मारुति सुजुकी के इस लोकप्रिय मॉडल में अपने कुछ अनूठे फीचर जोड़ने की दिशा में काम कर रही है. पिछले साल मार्च में दोनों जापानी कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक-दूसरे को हाइब्रिड और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का एक समझौता किया था. समझौते के मुताबिक सुजुकी, टोयोटा को हैचबैक बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रिजा की आपूर्ति करती है, वहीं टोयोटा, सुजुकी को सेडान कार कोरोला की आपूर्ति करती है. आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा करार है, जिसमें एक कंपनी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट में अपने अनुसार बदलाव कर लॉन्च कर सकती है.


लाइव टीवी

Trending news