बिना रुके महज इतने दिनों में 1 लाख किलोमीटर की दूरी तय की वंदे भारत एक्सप्रेस
Advertisement

बिना रुके महज इतने दिनों में 1 लाख किलोमीटर की दूरी तय की वंदे भारत एक्सप्रेस

15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. लोगों के लिए इसका परिचालन 17 फरवरी से शुरू किया गया था.

अप्रैल 2019 में इस ट्रेन की समय पर पाबंदी 97.6 फीसदी है. (फाइल)

नई दिल्ली: वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की सबसे तेज ट्रेन,  वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक लाख किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय कर ली है. जब से इसका परिचालन शुरू हुआ है, तब से इस ट्रेन ने अभी तक एक ट्रिप भी नहीं मिस किया है. बता दें, 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. पिछले तीन महीनों में ट्रेन ने बिना रुके 1 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. शुरुआत में इस ट्रेन पर पत्थरबाजी होती थी, लेकिन जरूरी कदम उठाने के बाद इस तरह की कोई भी घटना अब बंद हो चुकी है.

रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी ट्रेन को रिप्लेस करेगी. इस ट्रेन का निर्माण ICF, चेन्नई की तरफ से किया गया है. इस ट्रेन के भीतर वाई-फाई, GPS, टच फ्री बॉयो वैक्यूम टॉयलेट, LED लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जो टेंपरेचर को खुद-ब-खुद एडजस्ट करता है, जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

'वंदे भारत एक्सप्रेस' के नाम एक और कीर्तिमान, 1 मिनट की भी देरी नहीं

बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नाम कई कीर्तिमान पहले ही स्थापित कर चुका है. वंदे भारत एक्सप्रेस का एवरेज डिले टाइम 'जीरो' मिनट है. अप्रैल 2019 में इस ट्रेन की समय पर पाबंदी 97.6 फीसदी है. बता दें, यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी महज 8 घंटे में पहुंच जाती है.

Trending news