जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन का 'बंपर' प्लान, सिर्फ 1499 में सालभर टेंशन फ्री
topStories1hindi488344

जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन का 'बंपर' प्लान, सिर्फ 1499 में सालभर टेंशन फ्री

वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में ग्राहक रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन का 'बंपर' प्लान, सिर्फ 1499 में सालभर टेंशन फ्री

नई दिल्ली. वोडाफोन-आइडिया ने जियो और BSNL के कॉलिंग प्लान को टक्कर देने के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को एक साल तक कॉलिंग, डेटा समेत सबकुछ फ्री मिलेगा. यानी एक बार प्लान खरीदो और सालभर टेंशन फ्री. हालांकि, ये प्लान सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है. 


लाइव टीवी

Trending news