GK Quiz: भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
Advertisement
trendingNow12331967

GK Quiz: भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?

GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz: भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?

Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - होम्योपैथी के जनक कौन हैं?
(क) सैम्युल हैनिमैन
(ख) डी क्लार्क
(ग) जॉन मैक स्टेन
(घ) स्टीफन बैकुरल

जवाब 1 - (क) सैम्युल हैनिमैन

सवाल 2 - भारत के वो एकमात्र ऐसे कौन से राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था?
(क) ए पी जे अब्दुल कलाम
(ख) प्रतिभा पाटिल
(ग) नीलम संजीव रेड्डी
(घ) वी वी गिरी

जवाब 2 -  (ग) नीलम संजीव रेड्डी

सवाल 3 - फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
(क) ईथीलीन
(ख) इथेन
(ग) ब्यूटेन
(घ) प्रोपेन

जवाब 3 - (क) ईथीलीन

सवाल 4 - रुपये का सिक्का सबसे पहले किसके द्वारा चलाया गया था?
(क) अकबर
(ख) बलबन
(ग) रजिया सुल्तान
(घ) शेर शाह सूरी

जवाब 4 - (घ) शेर शाह सूरी

सवाल 5 -  भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
(क) तेलंगाना
(ख) कर्नाटक
(ग) मणिपुर
(घ) आंध्र प्रदेश

जवाब 5 - (घ) आंध्र प्रदेश

Trending news