Navodaya Vidyalaya Admission 2024: जेएनवी में कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा, जिसका उद्देश्य खाली सीटों को भरना है, 8 फरवरी, 2025 को निर्धारित है.
Trending Photos
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9, 11: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए कक्षा 9 और 11 में एडमिशन पाने के इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर, 2024 है.
जेएनवी में कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा, जिसका उद्देश्य खाली सीटों को भरना है, 8 फरवरी, 2025 को निर्धारित है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: "चयन परीक्षा का परिणाम एनवीएस आवेदन पोर्टल पर देखा जा सकता है, जिसके माध्यम से आवेदन जमा किया गया है. रिजल्ट विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा और संबंधित जेएनवी की वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को स्पीड/ रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी सूचित किया जाएगा."
नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: आवेदन करने के स्टेप
स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर, कक्षा 9 या कक्षा 11 के लिए एनवीएस एंट्री फॉर्म भरने के लिए रजिस्टर लिंक सर्च करें.
स्टेप 3. अब मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4. फॉर्म पूरा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अपलोड किए जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज का फोटो
माता-पिता के साइन
उम्मीदवार के साइन
परीक्षा अवधि एवं भाषा का मीडियम
चयन परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी. विशेष आवश्यकता वाले उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा 50 मिनट मिलेंगे.परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाएगी, और आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद चुनी गई भाषा को बदला नहीं जा सकता. उत्तरों को ओएमआर शीट पर अंकित किया जाना चाहिए.
RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू, ये है एग्जाम पैटर्न और सिलेबस