UPPSC UMO Admit Card 2024: आयोग ने जारी क‍िए यूनानी च‍िक‍ित्‍सा अध‍िकारी स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट के ल‍िए एडम‍िट कार्ड
Advertisement
trendingNow12449167

UPPSC UMO Admit Card 2024: आयोग ने जारी क‍िए यूनानी च‍िक‍ित्‍सा अध‍िकारी स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट के ल‍िए एडम‍िट कार्ड

UPPSC UMO Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूनानी चिकित्सा अधिकारी (यूएमओ) स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए हॉल ट‍िकट जारी कर दिए हैं. यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPPSC UMO Admit Card 2024: आयोग ने जारी क‍िए यूनानी च‍िक‍ित्‍सा अध‍िकारी स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट के ल‍िए एडम‍िट कार्ड

UPPSC UMO Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आगामी यूनानी चिकित्सा अधिकारी (UMO) स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. स्क्रीनिंग टेस्ट 6 अक्टूबर, 2024 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करें. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 26 यूनानी चिकित्सा अधिकारी रिक्तियों को भरना है. 

दिवाली के कारण स्‍थग‍ित हुई ICAI CA फाइनल परीक्षा; 3 नवंबर से होगी शुरू

UMO Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड 
1. UPPSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 
2. UMO एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए द‍िये गए लिंक देखें. 
3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (आमतौर पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट करें. 
4. किसी भी त्रुटि के लिए एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें. अपने रिकॉर्ड के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और सेव करें. 
5. एडमिट कार्ड की एक स्पष्ट कॉपी प्रिंट करें और उसे अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं. 

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें 

जरूरी बातों पर रखें ध्‍यान 
1. अपना एडम‍िट कार्ड आपको साथ लेकर जाना होगा. एडम‍िट कार्ड के बिना उम्‍मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने का मौका नहीं म‍िलेगा. 
2. सुनिश्चित करें कि आप अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर आएं.
3. परीक्षा स्थल और यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर लें. 
4. अंतिम समय में किसी भी देरी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहले से ही पहुंच जाएं. 
5. यूएमओ स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी या किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक यूपीपीएससी वेबसाइट देखने या सीधे आयोग से संपर्क करने की सलाह दी जाती है. 

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?

 

Trending news