Varun Gandhi: सांसदजी, मंत्रीजी या नाम नहीं, माताजी कहकर बुलाते हैं लोग... वरुण गांधी ने बताया सुल्तानपुर से कैसा है उनकी मां का रिश्ता
Advertisement
trendingNow12260436

Varun Gandhi: सांसदजी, मंत्रीजी या नाम नहीं, माताजी कहकर बुलाते हैं लोग... वरुण गांधी ने बताया सुल्तानपुर से कैसा है उनकी मां का रिश्ता

Maneka Gandhi Sultanpur: अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने वरुण गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे. भाजपा ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा मैदान में उतारा है. टिकट कटने के बाद पहली बार राजनीतिक मंच पर नजर आए वरुण गांधी ने काफी भावुक भाषण भी दिया.

Varun Gandhi: सांसदजी, मंत्रीजी या नाम नहीं, माताजी कहकर बुलाते हैं लोग... वरुण गांधी ने बताया सुल्तानपुर से कैसा है उनकी मां का रिश्ता

Varun Gandhi In Sultanpur: उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर लोकसभा सीट पर प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने स्थानीय जनता के साथ अपनी मां मेनका गांधी के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया. लोकसभा चुनाव 2024 में छठे चरण के लिए प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा, ''देश में हर जगह चुनाव हो रहे हैं... लेकिन देश में एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोग अपने सांसद को सांसद जी, मंत्री जी या उनके नाम से नहीं बुलाते बल्कि क्षेत्र के लोग उन्हें माता जी कहकर बुलाते हैं.'' 

प्रचार के आखिरी दिन अपनी मां मेनका गांधी के लिए मांगे वोट

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से निवर्तमान सांसद वरुण गांधी गुरुवार को अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सुलतानपुर पहुंचे. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी को सुल्तानपुर से मैदान में उतारा है. सुलतानपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए कोशिश कर रहीं मेनका गांधी ने कहा, ''वरुण गांधी यहां हैं और वह आज 15-20 बैठक करेंगे. उनके प्रचार से हमें निश्चित रूप से फायदा होगा.''

मेनका गांधी ने मतदाताओं से अपने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''वोट डालने से पहले जनता को सोचना चाहिए कि कौन सा सांसद उनका काम कर सकता है और कौन सा नहीं. उसके बाद ही वे किसी को वोट करें.''

वरुण गांधी इस लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रचार के लिये उतरे

यह पहली बार है जब वरुण गांधी इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिये उतरे हैं. वह साल 2019 में पीलीभीत से सांसद चुने गये थे, लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया. उसके बाद से वरुण गांधी सार्वजनिक मंच से दूर थे. भाजपा ने इस बार जितिन प्रसाद को पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया है. पीलीभीत में पहले चरण में मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें -  Lok Sabha Chunav: दूसरे देश की जमीन, युद्ध का ऐलान... PoK पर फिसली भदोही से TMC कैंडिडेट ललितेश पति त्रिपाठी की जुबान, साध रहे थे भाजपा पर निशाना

लोकसभा चुनाव 2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गये थे वरुण गांधी

वरुण गांधी लोकसभा चुनाव 2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गये थे. मगर लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें उनकी मां मेनका गांधी की जगह पीलीभीत से टिकट दिया गया था, जबकि मेनका को सुलतानपुर से मैदान में उतारा गया था. इन दोनों ने ही अपनी—अपनी सीटों पर जीत दर्ज की थी. 

सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इस चरण का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे खत्म हो जाएगा. सुलतानपुर में मेनका गांधी का मुकाबला इंडी गठबंधन में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम बहादुर निषाद और बहुजन समाज पार्टी के उदय राज वर्मा से है.

ये भी पढ़ें - Lok Sabha Chunav: बंगाल की त्रिकोणीय लड़ाई में दोराहे पर मुस्लिम वोट, लोकसभा चुनाव में लेफ्ट-कांग्रेस या तृणमूल किसके साथ?

Trending news