Jhunjhunu Bypolls: पाकिस्तान जिंदाबाद कहने में क्या हर्ज है? राजस्थान के नेता ने दिया बचकाना बयान, वायरल हो रहा VIDEO
Advertisement
trendingNow12493878

Jhunjhunu Bypolls: पाकिस्तान जिंदाबाद कहने में क्या हर्ज है? राजस्थान के नेता ने दिया बचकाना बयान, वायरल हो रहा VIDEO

Jhunjhunu Bypolls: राजस्थान के पूर्व विधायक और मौजूदा चुनावी उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा ने हाल ही में एक विवादित बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है.

Jhunjhunu Bypolls: पाकिस्तान जिंदाबाद कहने में क्या हर्ज है? राजस्थान के नेता ने दिया बचकाना बयान, वायरल हो रहा VIDEO

Jhunjhunu Bypolls: राजस्थान के पूर्व विधायक और मौजूदा चुनावी उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा ने हाल ही में एक विवादित बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. उन्होंने जनता के सामने यह सवाल उठाया कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहना संविधान में कब से मना हो गया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुढ़ा के बयान पर राजनीतिक बवाल मच गया है और बीजेपी ने इसे देशद्रोह का मामला बताया है.

पाकिस्तानी एंबेसी का उदाहरण दिया

राजस्थान के झुंझुनूं में एक जनसभा के दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों को लेकर अजीब बयान दिया. उन्होंने लोगों से सवाल किया, "कौन से संविधान में लिखा है कि भारत में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए जा सकते?" गुढ़ा ने यह बयान देते हुए पाकिस्तानी एंबेसी का उदाहरण दिया, जहां 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगते हैं, और कहा कि भारत की एंबेसी में 'भारत जिंदाबाद' के नारे भी लगाए जाते हैं. उनका बयान वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में इसकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई.

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

गुढ़ा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. गुढ़ा झुंझुनूं सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. उनके बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे देशद्रोह करार दिया और मांग की कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेता और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुढ़ा के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए इसे देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया और पुलिस जांच की मांग की.

विवादों से पुराना नाता

गुढ़ा की राजनीति का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले साल ही उन्हें कांग्रेस ने "लाल डायरी" मामले को लेकर पार्टी से बाहर कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थामा. गुढ़ा अब भाजपा नीत एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे हैं.

गुढ़ा को 'गद्दार' करार दिया

गुढ़ा के बयान पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर सिंह लांबा ने भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने गुढ़ा को 'गद्दार' करार देते हुए कहा कि झुंझुनूं के मुसलमान देशभक्त हैं और इस जिले से कई शहीद हुए हैं. लांबा ने आरोप लगाया कि गुढ़ा ने चुनाव में फायदा उठाने के लिए यह बयान दिया है और इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए.

पहले भी चर्चा में रहे हैं गुढ़ा

गुढ़ा का विवादित बयान सिर्फ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' तक सीमित नहीं है. उन्होंने हाल ही में झुंझुनूं के एक समुदाय विशेष के नेताओं और अधिकारियों पर भी सवाल उठाए थे. जिससे पहले भी उनका नाम चर्चा में रहा. गुढ़ा की बयानबाजी ने उनकी छवि को कई बार विवादों के घेरे में लाया है, लेकिन वे इस पर लगातार अड़े हुए हैं. राजेन्द्र गुढ़ा के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में फिर से एक नया विवाद जुड़ गया है. आगामी चुनावों में यह बयान उनके लिए क्या नतीजे लेकर आएगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनके इस बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है.

Trending news