INDvsNZ, ICC World Cup: बारिश नहीं थमी; अब रिजर्व डे पर होगा खेल, न्यूजीलैंड फिर करेगा बैटिंग
topStories1hindi550345

INDvsNZ, ICC World Cup: बारिश नहीं थमी; अब रिजर्व डे पर होगा खेल, न्यूजीलैंड फिर करेगा बैटिंग

भारत और न्यूजीलैंड का मैच जब बारिश के कारण रोका गया तो कीवी टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बना लिए थे. 

INDvsNZ, ICC World Cup: बारिश नहीं थमी; अब रिजर्व डे पर होगा खेल, न्यूजीलैंड फिर करेगा बैटिंग

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश ने नजर टेढ़ी कर दी है. मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में एक भी पारी पूरी नहीं हुई थी कि झमाझम बारिश आ गई. इसके बाद बारिश के थमने का इंतजार शुरू हुआ. घड़ी की सुइयां तेजी से भाग रही थीं. क्रिकेटप्रेमियों का धैर्य चुक रहा था, लेकिन बारिश तो जैसे मजे लेने के मूड में हो. करीब डेढ़ घंटे बारिश होने के बाद मौसम साफ हो गया. ऐसा लगा कि खेल फिर शुरू हो सकता है, लेकिन बारिश फिर आ गई. ऐसा एक-दो नहीं कम से काम चार बार हुआ. कभी सुपरसॉपर से मैदान सुखाने की कोशिश होती, कभी अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करते. आंखमिचौली का यह खेल करीब चार घंटे चला और अंतत: यह तय हुआ कि अब मैच रिजर्व डे (बुधवार, 10 जुलाई) पर पूरा होगा. 


लाइव टीवी

Trending news