IND vs WI Live Updates, World Cup 2019: भारत की विंडीज पर विराट जीत, सेमीफाइनल में जगह पक्की
India vs West Indies Live Updates: भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को (India vs West Indies) 125 रन से हराया.
Trending Photos

LIVE Blog
नई दिल्ली/मानचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में भारत का विजय अभियान जारी है. उसने मैनचेस्टर में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को (India vs West Indies) 125 रन से हराया. यह भारत की पांचवीं जीत है. उसने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसके छह मैच में कुल 11 अंक हैं. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम पांचवीं हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज के अब सात मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक हैं. भारत और विंडीज दोनों का एक-एक मैच बारिश में धुल गया था. Live Updates...
More Stories
Comments - Join the Discussion