World Cup 2019: इमाद वसीम ने पाकिस्तान को दिलाई रोमांचक जीत, अफगानिस्तान 3 विकेट से हारा
विश्व कप में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में इमाद वसीम ने पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/लीड्स: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रन का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तन दो गेंद शेष रहते पूरा कर लिया. पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा बाबर आजम ने 45 रन और इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए मुजीब और नबी ने दो-दो विकेट और राशिद खान ने एक विकेट लिया.
पाकिस्तान 230/7 (49.4 ओवर)
46वें ओवर में इमाद ने नईब को तीन चौके लगाकर 18 रन बटोर कर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दी. इसके बाद राशिद के ओवर में शादाब खान ने चौका लगाया. इसी ओवर में शादाब खान रन आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर में रियाज ने भी चौका लगाया. 48वें ओवर में मुजीब ने दो रन दिए. उसके बाद राशिद के ओवर में वहाब ने छक्का लगाया. इस ओवर में 10 रन आए. फिर आखिरी ओवर में गुलबदीन नईब को इमाद वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत दिलाई. इमाद वसीम- 49 रन. वहाब रियाज- 15 रन.
Match Summary!@simadwasim hits the winning run. All-rounder played gem of an innings to win the #PAKvAFG final over thriller for Pakistan.
SCORECARD https://t.co/kgxZmx27Iw#CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/bDyGhBsnDs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 29, 2019
पाकिस्तान 182/6 (41-45 ओवर)
शिनवारी ने 41वें ओवर में चार रन दिए. फिर नईब के ओवर में इमाद ने चौका लगाया. मुजीब के ओवर में 5 रन आए. इसके बाद राशिद खान ने अपने ओवर में छह रन दिए. 45वें ओवर में शिनवारी ने दो रन दिए. पाकिस्तान को 30 गेंदों में 46 रन चाहिए थे. इमाद वसीम- 23 रन. शादाब खान- 8 रन.
पाकिस्तान 157/6 (36-40 ओवर)
नबी ने 36 वें ओवर में केवल दो रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने दो रन दिए. 38वें ओवर में सरफराज ने एक चौका निकाला. नईब के ओवर में पाकिस्तान के 150 रन पूरे हुए. 39 ओवर में सरफराज अहमद रन आउट हो गए. सरफराज 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुजीब ने एक रन दिया. इमाद वसीम- 5 रन. शादाब खान- 0 रन.
A HUGE MOMENT IN THE #PAKvAFG GAME!
Sarfaraz Ahmed is run out for 18 and Pakistan are 156/6.#CWC19 pic.twitter.com/BJ2y9hgPyE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
पाकिस्तान 142/5 (31-35 ओवर)
नबी ने 34वें ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने हैरिस सुहैल को एलबीडब्ल्यू कर दिया. नबी ने 34वें ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने हैरिस सुहैल को एलबीडब्ल्यू कर दिया. हैरिस सुहैल ने 27 रन बनाए. सरफराज अहमद- 10 रन.
पाकिस्तान 124/4 (26-30 ओवर)
नईब ने 26वें ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद हैरिस ने शिनवारी को और उसके अगले ओवर में नईब को एक-एक चौका लगाया. 29वें ओवर में शिनवारी ने तीन रन दिए. फिर 30वें ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब ने हफीज को शाहीदी के हाथों कैच करा दिया. हफीज 19 रन बनाकर आउट हुए. मुजीब के इस ओवर में तीन रन आए. हैरिस सुहैल- 19 रन. सरफराज अहमद- 2 रन.
पाकिस्तान 103/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में राशिद खान ने 3 रन दिए उसके बाद नबी ने एक रन दिया. फिर समिउल्लाह शिनवारी ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. 24वें ओवर में नबी ने दो रन दिए. उसके बाद शिनवारी के ओवर में हफीज ने चौका लगाकर पाकिस्तान के 100 रन पूरे किए. हैरिस सुहैल- 6 रन. मोहम्मद हफीज- 15 रन.
We could have a thriller on our hands at Headingley!
Pakistan require 125 runs to win from 150 balls.
Mohammad Nabi is bowling like a dream for Afghanistan #PAKvAFG | #CWC19 pic.twitter.com/RT4J2XZsg8
— ICC (@ICC) June 29, 2019
पाकिस्तान 87/3 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में मोहम्मद नबी ने एक रन देने के बाद इमाम उल हक को स्टंप कराया. इमाम ने 36 रन बनाए. इस के बाद राशिद के ओवर से 9 रन आए जिसमें बाबर का चौका शामिल था. इसके बाद 18वें ओवर में मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया. 19वें ओवर में राशिद खान ने दो रन दिए. उसके बाद नबी के ओवर से तीन रन आए. हैरिस सुहैल- 2 रन. मोहम्मद हफीज- 3 रन.
HUGE WICKET!
Nabi gets the big one! Babar Azam is bowled for 45, Pakistan now three wickets down.#CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/XenaFpga8T
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
पाकिस्तान 71/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में मुजीब ने तीन रन दिए और पाकिस्तान के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद मोहम्मद नबी ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए. 13वें ओवर में नईब ने छह रन दिेए. 14वें ओवर में नबी ने 4 रन दिए. इसके बाद बाबर ने राशिद खान के पहले ओवर में चौका निकाला. इमाम उल हक- 36 रन. बाबर आजम- 35 रन.
Solid start from Pakistan in reply to Afghanistan's 227.
They are 71/1 after 15 overs, with Imam Ul-Haq and Babar Azam at the crease!
Follow on the app
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/U9yC4dHHY4— ICC (@ICC) June 29, 2019
पाकिस्तान 49/1 (6-10 ओवर)
गुलबदीन नईब ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. इसके बाद मुजीब ने मेडन ओवर फेंका. फिर इमाम ने नईब को दो चौके लगाए. 9वें ओवर में मुजीब ने तीन रन दिए. इसके बाद नईब ने चार रन दिए. इमाम उल हक- 16 रन. बाबर आजम- 23 रन.
Pakistan have recovered well after the early loss of Fakhar – they're 32/1 after seven overs.
Babar Azam is continuing his sublime #CWC19 form. #CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/kkj6t8FH2x
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
पाकिस्तान 30/1 (1-5 ओवर)
मुजीब उर रहमान ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फखर जमां को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद बाबर आजम ने एक चौका निकाला. इमाम उल हक ने दूसरे ओवर में हामिद हसन और उसके बाद मुजीब उर रहमान को एक-एक चौका लगाया. चौथे ओवर में बाबर ने हामिद को दो चौके लगाए. इसके बाद मुजीब ने 4 रन दिए. इमाम उल हक- 11 रन. बाबर आजम- 19 रन.
WHAT A START FOR AFGHANISTAN!
Mujeeb gets Fakhar second ball, game on!#CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/KoW3C50Ofc
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 227/9 (50 ओवर)
49वें ओवर में रियाज ने हामिद को बोल्ड किया. आखिरी ओवर में मुजीब ने आमिर को चौका लगाया. आमिर ने छह रन दिए. समिउल्लाह शिनवारी- 19 रन. मुजीब उर रहमान- 7 रन.
Shaheen Afridi steals the show!
The 19-year old takes 4/47, which are record figures in a Men's World Cup game for a teenager.
Afghanistan set Pakistan 228 to win.#PAKvAFG | #CWC19 pic.twitter.com/nCy1RQ0zye
— ICC (@ICC) June 29, 2019
अफगानिस्तान 218/8 (48 ओवर)
46वें ओवर में राशिद खान ने मोहम्मद आमिर को चौका लगाया. उसके बाद शाहीन अफरीदी ने राशिद खान को फखर जमां के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिराया. इसके बाद शिनवारी ने आमिर को चौका लगाया. समिउल्लाह शिनवारी- 18 रन. हामिद हसन- 1 रन.
अफगानिस्तान 203/7 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में शाहीन ने एक रन और फिर शादाब ने 5 रन दिए. फिर शाहीन ने अपने ओवर में शिनवारी का कैच छोड़ा 44वें ओवर में शादाब ने 5 रन दिए. उसके बाद शाहीन के ओवर में नजीबुल्लाह ने चौका लगाकर अपनी टीम के 200 रन पूरे किए और अगली ही गेंद पर वे बोल्ड हो गए. नजीबुल्लाह 42 रन बनाकर आउट हुए. समिउल्लाह शिनवारी- 11 रन. राशिद खान- 1 रन.
Afghanistan bring up their 200!
They've recovered well here – what do you think they'll end up on? #CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/FaGxJQyaPz
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 184/6 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में नबीजुल्लाह ने इमाद को चौका लगाया. उसके बाद वहाब रियाज ने नबी को फाइन लेग पर आमिर के हाथों लपकवाया. नबी 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नजीबुल्लाह ने इमाद को दो चौके लगाए. 39वें ओवर में रियाज ने 3 रन दिए. इसके बाद शादाब खान ने 3 रन दिए. नजीबुल्लाह जादरान- 33 रन. समिउल्लाह शिनवारी- 3 रन
Wahab Riaz with the wicket!
Mohammad Amir takes a good catch in the deep to help dismiss Mohammad Nabi for 16.
Afghanistan are now six wickets down. #CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/vQUj02fYge
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 159/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में नजीबुल्लाह ने शाहीन को चौका लगाया. उसके बाद आमिर ने केवल दो रन दिए. इसके बाद शाहीन ने तीन रन दिए. 34वें ओवर में नजीबुल्लाह ने आमिर को चौका लगाया और अपनी टीम के 150 रन पूरे किए. वहाब के ओवर में लेग बाय का चौका निकला. ओवर में 7 रन आए. मोहम्मद नबी- 14 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 15 रन.
अफगानिस्तान 134/5 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में दबाव पाकिस्तान के काम आया और असगर शादाब की गेंद पर बोल्ड हो गए. असगर ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इसी ओवर में इकराम अंपायर्स कॉल में एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए. लेकिन अगले ही ओवर में इमाद ने इकराम को डीप में हफीज के हाथों कैच कराया. 28वें ओवर में शादाब खान ने केवल एक रन दिया. उसके बाद शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने 4-4 रन दिए. मोहम्मद नबी- 7 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 3 रन.
BOWLED HIM!
Shadab Khan with the wicket and Asghar Afghan departs for a 35-ball 42.#CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/rWjmPyY64o
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 120/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में रियाज ने तीन रन दिए. उसके बाद शादाब के ओवर में चार और इमाद के ओवर में 3 रन आए. शादाब खान ने 24वें ओवर में और इमाद ने 25वें ओवर में 3-3 रन दिए. इकराम अली खिल- 22 रन. असगर अफगान- 42 रन.
अफगानिस्तान 104/3 (16-20 ओवर)
शादाब खान के पहले ओवर में असगर ने चौका लगाया. इसके बाद रियाज ने अपने ओवर में एक रन दिया. फिर 18वें ओवर में असगर ने शादाब को एक चौका और एक छक्का लगाया. 19 वें ओवर में असगर ने रियाज को चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. इसके बाद शादाब वे 20वें ओवर में 3 रन दिए. इकराम अली खिल- 13 रन. असगर अफगान- 35 रन.
Afghanistan are taking the attack to Pakistan!
They're 104/3 after 20 overs in Leeds.
You can watch highlights of the action on our dedicated #CWC19 app.
DOWNLOAD
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/irlqdWTkWC— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 77/3 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में अफगानिस्तान के 50 रन पूरे हुए. हफीज ने इस ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद इमाद वसीम को चौका लगाकर रहमत शाह बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गए. शाह ने 43 गेंदों में 35 रन बनाए. 13वें ओवर में हफीज ने 5 रन दिए. इसके बाद असगर अफगान ने इमाद वसीम को छक्का लगाया. इसके बा इकारम ने वहाब के पहले ओवर में एक चौका निकाला. इकराम अली खिल- 11 रन. असगर अफगान- 11 रन.
RAHMAT GOES!
Imad Wasim gets the breakthrough and Rahmat Shah has to go for 35.#CWC19 | #PAKvAFG pic.twitter.com/fEZoBi7gVl
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
अफगानिस्तान 46/2 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में आमिर ने एक रन दिया. इस ओवर में इकराम को फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन वे रीव्यू में बच गए. इसके बाद रहमत शाह ने अफरीदी के ओवर में चौका लगाकर 7 रन निकाले. 8वें ओवर में आमिर ने फिर एक ही रन दिया. 9वें ओवर में रहमत शाह ने अफरीदी को चौका लगाकर 5 रन निकाले. इसके बाद इमाद वसीम ने केवल एक रन दिया. रहमत शाह- 27 रन. इकराम अली खिल- 0 रन.
अफगानिस्तान 31/2 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में इमाद वसीम ने 5 रन दिए. दूसरा ओवर मोहम्मद आमिर ने मेडन फेंक कर अपने स्पेल की शुरुआत की. इसके बाद नईब ने वसीम को चौका लगाया. चौथे ओवर में रहमत शाह ने आमिर को दो चौके लगाए. इसके बाद नईब ने शाहीन के पहले ओवर में दो चौके लगाए जिसके बाद वे कप्तान सरफराज को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. नईब ने 15 रन बनाए. उसकी अगली ही गेंद पर हशमतुल्लाह शाहीदी ने मिड ऑन पर इमाद वसीम को कैच किया. इसके बाद इकराम अली खिल को लेग बाय से चौका मिला. शाहीन ने अपने ओवर में 14 रन दिए. रहमत शाह- 12 रन. इकराम अली खिल- 0 रन.
Shaheen Afridi continues his fine form from Edgbaston!
He takes two wickets in two balls in his first over at Headingley today
See the wickets on our app
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/lGStI9VKca— ICC (@ICC) June 29, 2019
अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत पाकिस्तान के लिए पहला ओवर इमाद वसीम ने फेंका.
ये बदलाव हुए हैं टीमों में
अफगानिस्तान की टीम ने केवल एक बदलाव किया है. दौलत जादरान की जगह हामिद हसन को टीम में शामिल किया गया है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
मौसम और पिच
लीड्स में बारिश की कोई संभावना नहीं बताई गई है, लेकिन बादल छाए रहने की उम्मीद है. एक महीने पहले इस मैदान पर इंग्लैंड ने 350 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन एक सप्ताह पहले ही इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ 232 रन का पीछा नहीं कर पाई थी. वैसे बारिश का असर न हो तो पिच बैटिंग के लिहाज से बेहतरीन है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. पिच धीमी हो सकती है. लेकिन फिर भी गेंदबाजों को शरू में ही मदद मिल सकती है.
दोनों टीमें विश्व कप में पहली बार आमना सामना कर रही हैं. इससे पहले दोनों ने आपस में तीन वनडे खेले हैं जिसमें तीनों में पाकिस्तान जीता है.
अफगानिस्तान की गेंदबाजी के स्टार स्पिनर राशिद खान का जादू इस विश्व कप में न के बराबर चला है. कुछ मौकों पर मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने जरूर अच्छा किया है लेकिन यह स्पिन तिगड़ी वो प्रभाव छोड़ती नहीं दिखी जिसके लिए वो जानी जाती है. बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जाजई और हसमातुल्लाह शाहिदी उसकी मजबूत कड़ी हैं.
टीमें:
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, इमाम वसीम.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, इकराम अली खिल.