World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने की धोनी की आलोचना तो बचाव में उतरे 'दादा'
Advertisement
trendingNow1545414

World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने की धोनी की आलोचना तो बचाव में उतरे 'दादा'

धोनी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब पारी खेलने के कारण आलोचना झेल रहे हैं.

गांगुली मानते हैं कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में धोनी टीम के बहुत काम आएंगे.

लंदन: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बचाव किया है. धोनी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब पारी खेलने के कारण आलोचना झेल रहे हैं. धोनी ने साउथैम्प्टन में हुए मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर केवल 28 रन बनाए और पूरी टीम 224 ही बना पाई. हालांकि, भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) समेत कई खिलाड़ियों ने इस धीमी पारी के कारण धोनी की आलोचना की, लेकिन गांगुली मानते हैं कि ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में वह टीम के बहुत काम आएंगे.

'डीएनए' ने गांगुली के हवाले से बताया, "धोनी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद वह इस साल विश्व कप में निश्चित रूप से खुद को साबित करेंगे. वह एक केवल एक मैच में खराब खेले."

ICC World Cup: सचिन ने धोनी से कहा- पॉजिटिव बैटिंग करो... और हो गए ट्रोल आर्मी के शिकार
धोनी की आलोचना करने के कारण धोनी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तेंदुलकर के खिलाफ नाराजगी जताई. इस वर्ल्ड कप में अब तक चार मैचों में धोनी ने 90 रन बनाए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news