विंबलडन के फाइनल में दर्शक रोजर चिल्ला रहे थे, मुझे नोवाक सुनाई दिया: जोकोविच
Advertisement
trendingNow1552191

विंबलडन के फाइनल में दर्शक रोजर चिल्ला रहे थे, मुझे नोवाक सुनाई दिया: जोकोविच

चार घंटे और 57 मिनट तक चलने वाला यह मैच विंबलडन के एकल वर्ग के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है.

फेडरर ने सबसे अधिक 20 और दूसरे नंबर पर मौजूद राफेल नडाल ने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. (फोटो: ANI)

लंदन: साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में रविवार को स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) को मात देने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने माना कि मानसिक रूप से यह उनके करियर का सबसे कठिन मुकाबला था. जोकोविक ने पांच सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में फेडरर को 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6, 13-12 (7-3) से हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन और अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. चार घंटे और 57 मिनट तक चलने वाला यह मैच विंबलडन के एकल वर्ग के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है.

बीबीसी ने जोकोविक के हवाले से बताया, "जब दर्शक रोजर चिल्ला रहे थे, मुझे नोवाक सुनाई दिया. यह भले ही मूर्खातापूर्ण लगे, लेकिन यह सच है."

Wimbledon 2019: नोवाक जोकोविच ने जीता 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में फेडरर को दी मात

जोकोविच ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह मानसिक रूप से मेरे करियर का सबसे कठिन मैच रहा. अंत में मुझे बहुत शांती मिली, आप इस तरह के मुकाबलों के लिए पूरी जिदगी काम करते हैं."

सर्बियाई खिलाड़ी अपने करियर में अब तक कुल मिलाकर पांच बार विंबलडन का खिताब जीत चुका है. ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में वह तीसरे नंबर पर है.

फेडरर ने सबसे अधिक 20 और दूसरे नंबर पर मौजूद राफेल नडाल ने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

Trending news