World Cup 2019: शतकों के खेल में सचिन और संगकारा चैंपियन, विराट बना सकते हैं नया रिकॉर्ड
Advertisement

World Cup 2019: शतकों के खेल में सचिन और संगकारा चैंपियन, विराट बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

अभी तक 103 क्रिकेटर विश्व कप (Cricket World Cup) में शतक लगाने का सपना पूरा कर चुके हैं. इनमें से 25 भारत के बल्लेबाज हैं. 

विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट कोहली का एक अंदाज. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. अगर मौका आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) का हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. अभी तक दुनिया में 103 क्रिकेटर विश्व कप में शतक लगाने का सपना पूरा कर चुके हैं. इनमें से 25 भारत के बल्लेबाज हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (26) के नाम है. खिलाड़ियों मे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) विश्व कप में शतक लगाने के मामले में चैंपियन रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के पास शतकों का नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में शतकों से जुड़े ऐसे ही 10 दिलचस्प रिकॉर्ड: 

1. विश्व कप में पहला शतक इंग्लैंड के डेनिस एमिस (137 रन) ने बनाया था. उन्होंने 1975 में भारत के खिलाफ यह पारी खेली थी. 

2. विश्व कप में दो दोहरे शतक भी लग चुके हैं. 2015 के विश्व कप में क्रिस गेल ने 215 और मार्टिन गुप्टिल ने 237 रन बनाए थे. 

3. सौरव गांगुली ने 2003 के विश्व कप में तीन शतक बनाए थे. वे एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup: 107 खिलाड़ी कर चुके कप्तानी, पर रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम, क्या कोहली तोड़ पाएंगे?

4. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 के विश्व कप में लगातार चार मैचों में शतक बनाए थे. यह विश्व रिकॉर्ड है. 

5. विश्व कप में अब तक 20 देशों ने हिस्सा लिया है. इनमें से 5 देश के बल्लेबाज विश्व कप में शतक नहीं लगा सके हैं. जबकि 15 देशों के बल्लेबाजों ने कुल 165 शतक लगाए हैं.

6. सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सबसे अधिक छह शतक लगाने का रिकॉर्ड है. रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा 5-5 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: विराट कोहली को नंबर-4 पर आजमाए भारत, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह

7. विश्व कप के फाइनल में अब तक छह शतक लगे हैं. फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट (149) के नाम है. 

8. कपिल देव विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे. 

9. आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक बनाया था. यह विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. 

10. विराट कोहली ने 2011 और 2015 के विश्व कप में भारत के पहले ही मैच में शतक बनाया था. अगर वे इस बार 5 जून को शतक बनाते हैं, तो तीन विश्व कप में अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

Trending news