आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्सास मैच में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को हूट किया गया. इस पर स्मिथ ने अपना रिएक्शन दिया है
Trending Photos
साउथम्पटन: जब ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में अभ्यास मैच होना था. उससे काफी पहले ही संदेह किया जा रहा था कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके साथी डेविड वार्नर को हूटिंग का सामना पड़ेगा. बॉल टेम्परिंग मामले में करीब सवा साल पहले इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा था. इस मैच में वही हुआ जिसका संदेह था स्मिथ की हूटिंग हुई, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की ऑस्ट्रेलिया ने
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप इस अभ्यास मैच में 12 रन से जीत दर्ज की जिसमें स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी रही. मैच के दौरान स्मिथ को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता. स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई मैच खेला जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए. उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप मेजबान और खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया.
यह भी पढ़े : ICC World Cup Warm-up Matches: टीम इंडिया के सितारे फ्लॉप, न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त
क्रीज पर केवल बल्लेबाजी पर फोकस था
स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर कोई अपने विचार रखने और वे किसी व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहते हैं, इसके लिए स्वतंत्र है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इससे परेशान नहीं हूं. मैं इस पर ध्यान नहीं देता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं क्रीज पर था तब मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया कि दर्शक क्या कह रहे हैं. ’’
अपने साथियों के समर्थन से खुश हैं स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि उनका और वार्नर का उनके साथियों ने वापसी पर तहेदिल से स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा है जैसे हम टीम से बाहर ही नहीं हुए थे. मैं जानता हूं कि मुझे बालकनी से मेरे साथियों का समर्थन मिल रहा था और मेरे लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘अगर मैं उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई लोगों को गौरवान्वित कर सकता हूं तो यही मेरा काम है.’’
फॉर्म को लेकर क्या कहा स्मिथ ने
स्मिथ अभ्यास मैचों में अपने फॉर्म को लेकर बहुत उत्साहित नजर नहीं आए. अपनी फार्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसको बहुत अधिक तवज्जो नहीं देता. ये केवल अभ्यास मैच हैं. उम्मीद है कि असली मैचों में भी मेरी यही फार्म रहेगी. लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. जब भी आप ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाते हो तो यह वास्तविक सम्मान होता है.’’
मैच के बारे में जानने के लिए यह भी पढ़ें: World Cup 2019: स्टीव स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर ठोका खिताब का दावा
स्मिथ की तरह वार्नर भी हुए हूटिंग के शिकार
स्मिथ और उनकी तरह एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले डेविड वार्नर जब बल्लेबाजी के लिए आए और जब आउट होकर वापस लौटे तो दर्शकों ने उनकी खूब हूटिंग की. स्मिथ जब अर्धशतक और शतक तक पहुंचे तब भी उन्हें दर्शकों की फब्तियां सहनी पड़ी. बॉल टेम्परिंग विवाद के समय डेविड वार्नर टीम के उपकप्तान थे और उस समय यह भी कहा गया था की पूरे विवाद की योजना वार्नर की थी. हालांकि वार्नर ने भी पूरे मामले की जिम्मेदारी खुद ली थी.
(इनपुट भाषा)