दाऊद इब्राहिम के भाई का खास गुर्गा गिरफ्तार, फिरौती के धंधे का रहा है बादशाह
topStories1hindi562487

दाऊद इब्राहिम के भाई का खास गुर्गा गिरफ्तार, फिरौती के धंधे का रहा है बादशाह

लतीफ सईद पर आरोप है कि वह अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) के इशारे पर फिरौती के लिए कारोबारियों को धमकाता था. पुलिस ने बताया कि लतीफ सईद को केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. लतीफ को 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

दाऊद इब्राहिम के भाई का खास गुर्गा गिरफ्तार, फिरौती के धंधे का रहा है बादशाह

मुंबई: अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का भाई अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) का खास गुर्गा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस खास गुर्गे का नाम मोहम्मद अल्ताफ अब्दुल उर्फ लतीफ सईद है. लतीफ सईद पर आरोप है कि वह अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) के इशारे पर फिरौती के लिए कारोबारियों को धमकाता था. पुलिस ने बताया कि लतीफ सईद को केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. लतीफ को 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news