10 दिन में 8 शूटआउट से दहल उठी दिल्ली, क्या बन रही क्राइम कैपिटल?
Advertisement
trendingNow12508355

10 दिन में 8 शूटआउट से दहल उठी दिल्ली, क्या बन रही क्राइम कैपिटल?

Delhi crime news: दिल्ली में मानो बदमाश बेखौफ हो गए हैं. राजधानी के मुंडका इलाके में गैंगवॉर में हत्या की आशंका के बीच पुलिस की जांच जारी है. करीब 6 राउंड की फायरिंग के बाद रोहिणी में एक ज्वैलर से रंगदारी मांगी गई है. 

10 दिन में 8 शूटआउट से दहल उठी दिल्ली, क्या बन रही क्राइम कैपिटल?

Delhi Firing: दिल्ली में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 10 दिनों में दिल्ली की अलग-अलग इलाकों में आठ शूटआउट की घटनाएं घटी हैं. इसमें छह लोगों की मौत हो गई है, पिछले 24 घंटे में तीन फायरिंग की घटनाएं घटी हैं. इसमें दो की जान चली गई है. दिल्ली में फायरिंग की लगातार घट रही घटनाओं से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शुक्रवार रात से शनिवार तक 24 घंटे में दिल्ली में फायरिंग की तीन घटनाएं घटी हैं. इन वारदातों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

10 दिनों में 8 शूटआउट- सिलसिलेवार वारदात

पिछले 10 दिनों में 8 शूटआउट की घटनाएं घटी हैं. इनमें छह लोगों की जान गई है. इसके बाद यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि दिल्ली में गैंगवार चल रहा है या निजी दुश्मनी के कारण ये घटनाएं घटी हैं. दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में शुक्रवार को फायरिंग की घटना तीन 3 बदमाशों ने घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. 8 नबंवर की रात कबीर नगर इलाके में घर जाते वक्त तीन दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एक की मौत दो ज़ख्मी हो गए. 6 नवंबर दिल्ली के छावला में शूटरों ने एक मारुति वर्कशॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं भैया दूज के दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. 3 नवंबर को दिल्ली के शाहदरा इलाके में ई रिक्शा चालक को उसके दोस्तों ने ही गोली मार दी. दिवाली की रात शाहदरा में डबल मर्डर की घटना घटी. बदमाशों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

TAGS

Trending news