सभी स्कूलों को 22 मई तक कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले छात्रों की लिस्ट जमा करनी होगी. ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 5 जून है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Board Compartment exams 2019 Date) की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. जो छात्र इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
सभी स्कूलों को 22 मई तक कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले छात्रों की लिस्ट जमा करनी होगी. ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 5 जून है. 22 मई तक जिन्होंने फीस भरी है, उन्हें केवल 300 रुपये लगे हैं. 22 मई से 29 मई तक फीस भरने पर 1000 ज्यादा और 29 मई के बाद फीस भरने पर 5000 रुपये ज्यादा लगेंगे.
CBSE 12th result 6 मई को घोषित किया गया था. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था. जो छात्र एक से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं, वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स को 99.09 प्रतिशत अंक मिले थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला ने टॉप किया था. जबकि करिश्मा अरोड़ा दूसरे स्थान पर थी.