Goa SSC Result 2019: 10वीं के नतीजे जारी, 92 प्रतिशत को मिली सफलता
Advertisement
trendingNow1528847

Goa SSC Result 2019: 10वीं के नतीजे जारी, 92 प्रतिशत को मिली सफलता

Goa SSC Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं कक्षा (GBSC SSC Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Goa SSC Result 2019: 10वीं के नतीजे जारी, 92 प्रतिशत को मिली सफलता

नई दिल्ली : Goa SSC Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं कक्षा (GBSC SSC Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. पूरे राज्य में 10वीं में कुल 92.47% छात्र पास हुए हैं. यह अभी तक गोवा में पास होने वाले छात्रों का रिकॉर्ड प्रदर्शन है. छात्र और उनके अभिभावक गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कुल 17,258 छात्र पास हुए
गोवा बोर्ड में 2019 में कुल 18,684 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 17,258 छात्र पास हुए हैं. पास होने वालों में 92.64 प्रतिशत छात्राएं और 92.31 प्रतिशत छात्र शामिल हैं. साल 2018 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 89.64 रहा था. इस साल गोवा बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ही आपको SSC result 2019 से संबंधित लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट निकाल लें या डाउनलोड कर लें.

Trending news