GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न उनके उत्तर के साथ लेकर आए हैं, जो ज्यादातर प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं, एंट्रेस एग्जाम और किसी भी जॉब इंटरव्यू की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को पता ही होगा कि सफलता के लिए जीके स्ट्रॉन्ग होना कितना जरूरी है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं...
1. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब - गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है.
2. भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब - इंडिया की ब्लू सिटी के नाम से राजस्थान का जोधपुर शहर मशहूर है.
3. सूर्य एक क्या है?
जवाब - सूर्य एक तारा है.
4. हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री के औहदे को क्या माना जाता है?
जवाब - कार्यकारी प्रमुख
सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब - बिंदुसार
6. कौन सा देश धरती के बिल्कुल सेंटर में पड़ता है?
जवाब - पृथ्वी के सेंटर के सबसे करीब घाना देश है.
टेक्निकल तौर पर पृथ्वी के बीचो बीच कोई देश है ही नहीं. वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के रूप में देखते हैं. वहीं, घाना पृथ्वी के मध्य से केवल 380 मील की दूरी पर है. यही वजह है कि साइंटिस्ट घाना को पृथ्वी के सेंटर के लैंडमार्क के रूप में देखते हैं, जो अफ्रीका महाद्वीप का हिस्सा है, जिसका रहस्यमयी इतिहास है.
7. मगध के उत्थान के लिए कौन सा शासक उत्तरदाई है?
जवाब - बिंबिसार
8. कौन-सा यंत्र रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है?
जवाब - बैटरी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देती है.
9. भारत में प्रोफेशनल ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है?
जवाब - इंडियन प्रीमियर लीग
भारत में आईपीएल एक पेशेवर 20-20 क्रिकेट लीग है, जिसमें भारतीय शहरों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में भारतीय टीम के, घरेलू टीम के और इंटरनेशनल टीमों के खिलाड़ी हिस्सला लेते हैं.
10. एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने क्या खोजा था?
जवाब - एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने साल 1928 में पेनिसिलिन की खोज की थी.
पेनिसिलिन कोशिका भित्ति बनाने वाले पदार्थों (पेप्टिडोग्लाइकेन्स) पर हमला करके बैक्टीरिया से लड़ता है.