Bhojpuri Gana: खेसारी के छूते ही आम्रपाली का तिलमिला गया बदन, दोनों का रोमांस देख मूंद लेंगे आंख
Advertisement
trendingNow12043634

Bhojpuri Gana: खेसारी के छूते ही आम्रपाली का तिलमिला गया बदन, दोनों का रोमांस देख मूंद लेंगे आंख

Khesari Lal Yadav Aamrapali Dubey Romance: भोजपुरी गानों और फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिलता है. ठीक इसी तरह एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसमें खेसारी और आम्रपाली दुबे का रोमांस देखने को मिला है. इस गाने का नाम छुवे बदन हैं जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. 

Bhojpuri Gana: खेसारी के छूते ही आम्रपाली का तिलमिला गया बदन, दोनों का रोमांस देख मूंद लेंगे आंख

भोजपुरी फिल्मों और गानों की काफी धूम देखने को मिलती है. इन फिल्मों के सुपरस्टार्स की भी काफी फैन फॉलोइंग है. इसी तरह खेसारी लाल यादव की काफी लोकप्रियता देखने को मिलती है. यूट्यूब पर खेसारी लाल का रोमांटिक गाना काफी वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने का नाम  छुवे दs बदन है,जिसमें वह आम्रपाली दुबे के साथ नजर आ रहे हैं. चलिए बिना देरी के आपको दोनों का रोमांटिक सा वीडियो सॉन्ग दिखाते हैं.

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि दोनों की फिल्म का गाना  छुवे दs बदन काफी चर्चा में है. इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज कैद है. 

 छुवे दs बदन गानेके बारे में डिटेल
छोटे बाबा के म्यूजिक तले बने गाने  छुवे दs बदन को अब तक 39 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला है. अभी भी व्यूज का सिलसिला जारी है. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. जिसके बोल की वजह से ही ये गाना छाया रहता है.

खेसारी ने आम्रपाली संग किया रोमांस
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दोनों ही इस वीडियो में काफी क्यूट लग रहे हैं. दोनों के कॉस्टूयम काफी जम रहे हैं. गुलाबी साड़ी में आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रही हैं. खेसारी तो आम्रपाली के साथ बैड पर रोमांस भी करते हैं.

Trending news