पवन सिंह का ऐसा भोजपुरी होली गाना जिस पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11110686

पवन सिंह का ऐसा भोजपुरी होली गाना जिस पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा, वीडियो वायरल

पवन सिंह और शार्वी यादव की आवाज में रिलीज इस भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे प्यार में' के संगीत को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सलीम-सुलेमान ने अपना संगीत दिया और यह गाना इतना वायरल हुआ कि इसपर जमकर रंगों के त्यौहार पर लोग थिरके. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं.

पवन सिंह का ऐसा भोजपुरी होली गाना जिस पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा, वीडियो वायरल

Patna: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने बेहतरीन गायकी और शानदार अभिनय के दम पर आज भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं. पवन सिंह के गानों और फिल्मों का इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से करते हैं, दूसरी तरफ पवन सिंह के पुराने गानों को भी यूट्यूब पर वायरल होते आप देख सकते हैं. ऐसे में होली का त्यौहार पास हो और पवन सिंह के भोजपुरी होली गाने को यूट्यूब पर सर्च नहीं किया जा रहा ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसे में पवन सिंह का एक ऐसा भोजपुरी गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसके रिलीज के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसकी धून पर थिरकने लगा था. 
 
पवन सिंह और शार्वी यादव की आवाज में रिलीज इस भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे प्यार में' के संगीत को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सलीम-सुलेमान ने अपना संगीत दिया और यह गाना इतना वायरल हुआ कि इसपर जमकर रंगों के त्यौहार पर लोग थिरके. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं. त्रिधा चौधरी ने इस गाने में अपना ग्लैमरस, हॉट और बोल्ड अदाओं का ऐसा तड़का लगाया है कि आपका मिजाज इसे देखकर रंगीन तो होगा ही आपके पसीने भी छूट जाएंगे. गाने में पवन सिंह ने बिंदास आवाज और अभिनय से धमाल मचा दिया है. पवन इस गाने में त्रिधा से कह रहे है कि बबुनी तेरे रंग में और थोड़ा यंग हो गया. 

पवन सिंह और त्रिधा चौधरी के इस भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे प्यार में' अब तक 15,666,929 से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देख लिया है. वहीं, इसके वीडियो पर 433 k से ज्यादा  के व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं. इस गाने के वीडियो को आप सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो ने अभी भी धमाल मचा रखा है. 

ये भी पढ़ें- WATCH: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी ने मंच से जब भोजपुरी गाने 'सईयां जी दिलवा मांगेले' पर लगाए ठुमके

पवन सिंह और त्रिधा चौधरी के इस भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे प्यार में' के वीडियो में व्हाइट ड्रेस में त्रिधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और त्रिधा जबदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में पवन सिंह और शार्वी यादव की आवाज बेहतरीन है. ऐसा पहली बार है कि किसी भोजपुरी गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर ने कंपोज किया है. गाना मर्चेंट्स रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. होली के मौसम को देखते हुए ये गाना यूट्यूब की लिस्ट में ट्रेंडिंग पर है. इस गाने के बोल डॉ सागर ने लिखे हैं. 

Trending news