'कलंक' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची आलिया भट्ट की ठंड में हुई ऐसी हालत, Viral हुआ Photo
topStories1hindi487155

'कलंक' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची आलिया भट्ट की ठंड में हुई ऐसी हालत, Viral हुआ Photo

 'कलंक' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन में बन रही मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म है, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्‍य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्‍हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आएंगे.

'कलंक' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची आलिया भट्ट की ठंड में हुई ऐसी हालत, Viral हुआ Photo

नई दिल्‍ली: आलिया भट्ट इन दिनों काफी बिजी हैं. पिछले दिनों वह बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनके परिवार के साथ न्‍यूयॉर्क में नए साल का जश्‍न मनाती नजर आईं. वहां से लौटते ही आलिया अपनी नई फिल्‍म 'कलंक' की बची हुई शूटिंग खत्‍म करने के लिए मध्‍य प्रदेश के चंदेरी पहुंच चुकी हैं. लेकिन न्‍यूयॉर्क में रणबीर के साथ कूल जैकेट्स में घूमती नजर आईं आलिया को चंदेरी की ठंड ने काफी परेशान कर दिया है. आलम यह है क‍ि वह सर से लेकर पैर तक खुद को शॉल और जैकेट्स से लपेटे हुए नजर आ रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news