सलमान खान के बिना बनेगा 'नो एंट्री' का सीक्वल! भाई के फैंस बोले, 'ना भई ना'
topStories1hindi528271

सलमान खान के बिना बनेगा 'नो एंट्री' का सीक्वल! भाई के फैंस बोले, 'ना भई ना'

कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर जबसे फिल्म मेकर अनीस बज्मी की बात सामने आई है फैंस में काफी उत्साह है, लेकिन फिल्म के रियल फैंस इस फिल्म में सलमान की 'नो एंट्री' को लेकर जरूर खफा नजर आ रहे हैं...  

सलमान खान के बिना बनेगा 'नो एंट्री' का सीक्वल! भाई के फैंस बोले, 'ना भई ना'

नई दिल्ली: साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान और अनिल कपूर स्टारर कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की चर्चाएं अब तेज हो गईं हैं. वैसे तो इस फिल्म को लेकर कई बार बातें सामने आ चुकी थी. लेकिन अब डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी फिल्म को लेकर पुख्ता तरीके से इशारा कर दिया है. कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर जबसे फिल्म मेकर अनीस बज्मी की बात सामने आई है फैंस में काफी उत्साह है, लेकिन फिल्म के रियल फैंस इस फिल्म में सलमान की 'नो एंट्री' को लेकर जरूर खफा नजर आ रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news