Twitter Post : अनुष्का शर्मा अपनी 'हमशक्ल' से बोलीं, 'पूरी जिंदगी तुम्हें ढूंढ़ती रही'
trendingNow1496455

Twitter Post : अनुष्का शर्मा अपनी 'हमशक्ल' से बोलीं, 'पूरी जिंदगी तुम्हें ढूंढ़ती रही'

अनुष्का शर्मा की 'हमशक्ल' अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स ने तस्वीरों का एक्ट्रेस का कोलाज शेयर किया है.

Twitter Post : अनुष्का शर्मा अपनी 'हमशक्ल' से बोलीं, 'पूरी जिंदगी तुम्हें ढूंढ़ती रही'

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी 'हमशक्ल' अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं. उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में अनुष्का की तरह दिखने वाली अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई.

जूलिया माइकल्स ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए लिखा कि हाय अनुष्का शर्मा, शायद हम जुड़वां हैं. जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लिखा, "ओएमजी हां! .. मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही. "

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल है ये 25 साल की सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं PHOTOS

बता दें कि जूलिया सिंगिंग के अलावा गाने लिखती भी हैं. 2017 में जूलिया ने म्यूजिक वर्ल्ड में डेब्यू किया था. उनका पहला सोलो सिंगल इशूज 2017 में रिलीज हुआ था. वहीं शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने वेकेशन को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news